Faridabad NCR
लोक सम्पर्क, लोक संवाद और उत्कृष्ट कार्यशैली के साथ कार्य कर संगठन को मजबूत करें कार्यकर्ता : पंकज पूजन रामपाल

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल जी ने ज़िला कार्यालय “अटल कमल” पर आयोजित परिचय बैठक में सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह टीम केवल पदाधिकारी नहीं, बल्कि संगठन की रीढ़ है। “संगठन तब ही सफल होता है जब उसका हर कार्यकर्ता सक्रिय हो, अनुशासित हो और विचारधारा के प्रति निष्ठावान हो। हमें जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद बनाकर संगठन को विस्तार देना है। आने वाले समय में पार्टी की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाना और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यकर्ता लोक सम्पर्क, लोक संवाद और उत्कृष्ट कार्यशैली के साथ कार्य कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करें।“ परिचय बैठक में पार्टी के ज़िला प्रभारी नरेंद्र वत्स तथा पूर्व ज़िला महामंत्री सुरेंद्र जांगड़ा ज़िला महामंत्री प्रवीण चौधरी (गर्ग) एवं शोभित अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। परिचय सत्र के बाद ज़िला प्रभारी नरेंद्र वत्स एवं ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्यशैली, अनुशासन, समन्वय और संगठन विस्तार जैसे विषयों पर गहन मार्गदर्शन दिया। श्री रामपाल ने कहा कि ज़िला पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर संगठनात्मक कार्यों को गति देने का कार्य करें। पार्टी संगठन को पूर्ण विश्वास है कि यह कार्यकारिणी पार्टी के सिद्धांतों पर आधारित होकर काम करेगी। हर कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं का प्रचारक बने, यही हमारा लक्ष्य है।
भाजपा ज़िला प्रभारी नरेन्द्र वत्स ने कहा कि बूथ स्तर तक मजबूत नेटवर्क ही किसी भी संगठन की असली ताकत होता है। मंडल और बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सभी पदाधिकारी संगठन को मजबूती देने का कार्य करें। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुँचाने में संगठन की भूमिका निर्णायक होनी चाहिए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना, गोल्डी अरोड़ा, मुकेश शर्मा, एडवोकेट विक्रम सिंह अरुआ, भारती भाकुनी, सीमा भारद्वाज, धर्मवीर भड़ाना जिला सचिव गिर्राज त्यागी, तरंजीत सिंह भाटिया, एडवोकेट मनीष छोंकर, अनुराधा डिगवाल, आरती साहू, ज़िला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, कार्यालय सचिव राज मदान ज़िला मीडिया प्रभारी सचिव, विनोद गुप्ता, आई टी प्रमुख शिवम रत्न गुप्ता, सोशल मीडिया प्रमुख तनुज कोठारी को और अरुणिमा सिंह पूर्ण उत्साह और समर्पण के साथ उपस्थित रहे।