Faridabad NCR
तृणमूल कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : पं. राजेंद्र शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तृणमूल कांग्रेस फरीदाबाद के पदाधिकारियों की बैठक वरिष्ठ नेता पं. राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में उनके बाटा चौक स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बैठक में अपने-अपने विचार रखें और संगठन को मजबूत करने के लिए रायशुमारी की। सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने जम्मू में माता वैष्णो देवी में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए पंडित राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है क्योंकि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही पार्टी सत्ता के गलियारों तक पहुंचती है इसलिए हमारा कार्यकर्ता मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि डा. अशोक तंवर ने हरियाणा प्रदेश में टीएमसी को राजनीति में उच्च मुकाम पर पहुंचाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को हम सभी को मिलकर साकार करना है और इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जा-जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों और विचारधारा से अवगत करवाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके। श्री शर्मा ने कहा कि डा. अशोक तंवर एक सुलझे हुए और मेहनतकश नेता है, जो प्रत्येक कार्यकर्ता का मान सम्मान करना जानते है इसलिए हम सभी को उनके साथ मिलकर तृणमूल कांग्रेस को मजबूत करना है ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में टीएमसी सरकार बनाने में अपनी अह्म भूमिका निभा सके। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे और एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। पंडित राजेंद्र शर्मा ने कहा कि टीएमसी अध्यक्षा ममता बनर्जी की सोच भारत को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने की है और आने वाले समय में डा. अशोक तंवर के दिशा निर्देश पर भारत का संकल्प है ममता ही विकल्प है अभियान के तहत पार्टी को आमजन से जोडऩे के लिए हर स्तर पर सभाएं की जाएगी। बैठक में केसी शर्मा, सरदार निरंजन सिंह, शत्रुघ्र सिंह, सम्मन सिंह, हरीश सेन, राजू खान, राजूद्दीन, सहीराम रावत, नरवीर तेवतिया, राजीव त्यागी, राधारमन मिश्रा, बिजेंद्र डागर, जोगिंद्र जांगड़ा, राजेश देवली, संतराज मोहना सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।