Faridabad NCR
स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में संचालित स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में आज आपदा नियंत्रण पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर प्रो एमपी सिंह ने महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को आपदा के समय बचाव के उपाय बताए। वहीं महाविद्यालय के चेयरमैन जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने प्रशिक्षक, छात्रों एवं शिक्षकों को आशीर्वाद एवं प्रसाद देकर बचाव में ही सुरक्षा का मंत्र दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के समय हमारे द्वारा किए जाने वाले प्राथमिक उपायों की भूमिका सर्वोपरि होती है। उस समय हमें हमारे दिमाग को शांत कर सही दिशा में ऊर्जा को लगाना चाहिए। इसके लिए प्रो एमपी सिंह हमारे बीच में बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं, उपायों का प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि यह उपाय हमारे दिमाग में बस गए तो किसी भी अनहोनी के समय काम आएंगे।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर प्रो एमपी सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से समय समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने भूकंप एवं हवाई हमलों के दौरान भवनों एवं खुले मैदानों में हमारे द्वारा किए जाने वाले उपायों पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें करके भी दिखाया। सिंह ने बताया कि आपदा के समय व्यक्ति को सबसे पहले स्वयं को बचाना होता है और उसके बाद अन्य संभावित जीवन को भी बचाना होता है। हमें ऐसा मानना चाहिए कि ईश्वर ने हमारे प्राणों की रक्षा की है जिसके जरिए वह अन्य लोगों के जीवन की रक्षा करना चाहता है। इसलिए कभी भी हतोत्साहित नहीं होना है और आज प्राप्त प्रशिक्षण का उपयोग किसी भी आशंका के पूर्व करना है। श्री गुरु महाराज ने प्रो एमपी सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की और अपना अमूल्य योगदान देने के लिए आभार जताया।