Faridabad NCR
‘ऑटोमोबाइल में एमिशन कंट्रोल’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 मार्च। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के रॉयल एनफील्ड प्रशिक्षण केंद्र में ‘ऑटोमोबाइल में एमिशन कंट्रोल’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्नातक छात्रों और शोधार्थियों के लिए आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी की पहल को लेकर ज्ञानवर्धन करना था।
कार्यशाला में विश्वविद्यालय और रॉयल एनफील्ड प्रशिक्षण केन्द्र दोनों के विशेषज्ञ वक्ता शामिल रहे, जिन्होंने ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी को लेकर अपने अनुभव साझा किए। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डीन (एफईटी) प्रोफेसर राज कुमार ने की तथा प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रोफेसर राज कुमार ने प्रदूषण को कम करने में ऑटोमोबाइल में एमिशन कंट्रोल की भूमिका पर चर्चा की।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद गुप्ता ने आयोजकों और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य को आकार देने में ऐसे कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के दौरान समन्वयक डॉ. भूपेंद्र यादव ने किया, जिसमें उन्होंने आधुनिक ऑटोमोबाइल प्रौद्योगिकियों के व्यावहारिक अनुप्रयोगों की जानकारी दी। इस सत्र का उद्देश्य प्रतिभागियों में ऑटोमोटिव उद्योग में उपयोग किए जाने वाली एमिशन कंट्रोल प्रणालियों को लेकर समझ उत्पन्न करना था। रॉयल एनफील्ड की ओर से श्री दीपिंदर सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्यों का अवलोकन प्रदान किया। कार्यशाला का समापन रॉयल एनफील्ड प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक डॉ. भूपेंद्र यादव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। डॉ. यादव ने कार्यशाला को सफल बनाने वाले सभी उपस्थित वक्ताओं तथा प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।