Connect with us

Faridabad NCR

ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा विश्व दिव्यांग़ दिवस मनाया गया 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री विक्रम सिंह आईएएस उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के निर्देशानुसार एवं बिजेंद्र सोरौत सचिव के मार्गदर्शन मे विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद द्वारा संचालित रेडक्रॉस पुनर्वास केंद्र कमरा नंबर 35 बादशाह खान सामान्य अस्पताल फरीदाबाद में दिल्ली की संस्था इंटरनेशनल रिहैब सेंटर फॉर डिसेबल्ड (यूनिट ऑफ इंटरनेशनल रिहैब फाउंडेशन नई दिल्ली) के सहयोग से एक जांच माप शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 42 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया और उसमें से 37 बच्चों को सहायक उपकरण देने के लिए उपयुक्त पाया गया यह चलने फिरने में सहायक उपकरण एवं अस्थि दिव्यांग होने से बचाव में मदद करेंगे l आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ विनय गुप्ता सिविल सर्जन एवम उपाध्यक्ष, ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद ने रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए बताया कि यह एक सामाजिक कार्य है और जिसमें विभिन्न संस्थाएं समय-समय पर सहयोग करती रहती हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग ओर से जब भी रेडक्रॉस सोसाइटी को कोई जरूरत होगी तो उसमें भी सहयोग किया जाएगा कार्यक्रम मे उपस्थित उपाधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी ने रेडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही अन्य सामाजिक गतिविधियों का उल्लेख किया बिजेंद्र सोरोत जी ने बताया कि समाज की अनेक संस्थाओं के साथ मिलकर रेडक्रॉस सामाजिक कार्य कर रही है जिसमें दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इससे पूर्व रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों को वर्ष 2012-13 में राष्ट्रपति अवार्ड से भी नवाजा गया है और आज भी दिव्यांगजनों के लिए हजारों लोगों को प्रतिवर्ष कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने का कार्य रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा करवाया जा रहा है ।डॉ राकेश कुमार भौतिक चिकित्सा ने सिविल सर्जन विनय गुप्ता , समाजसेवी महेश गट्टानी , वरिष्ठ समाजसेवी अजीत सिंह पटवा जी को पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया एवं डॉ विनय गुप्ता ने ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद की तरफ दिल्ली से आई टीम के डायरेक्टर डॉ मनीष सूद का स्वागत व धन्यवाद किया l वरिष्ठ समाजसेवी श्री अजीत पटवा जी ने भी उनके संस्था द्वारा चलाई जा रही है गतिविधियों के बारे में उल्लेख किया और बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी समय-समय पर इस तरह के जनहित के कार्यक्रम में भाग लेती रहती है l
इस मौके पर दयालपुर से आई मीनू मनचंदा , चंचल एवं उनकी सहयोगी टीम ने भी कैंप में पहुंचे दिव्यांगजनों के परिजनों को जागरूकता सामग्री देते हुए उन्हें जागरूक रहने की अपील की है इन सभी बच्चों के लिए भौतिक चिकित्सा, सहायक उपकरण, एवं पढ़ाई के साथ-साथ पौष्टिक आहार मिलने अनिवार्यता व उपयोगिता बताई l
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पुनर्वास के प्रभारी डॉक्टर जयपाल सिंह ने कैंप में आए हुए सभी सहभागियों का स्वागत किया और उनको मिलने वाली सुविधा के बारे में भी बताया और उन्होंने बताया कि यह उपकरण आने वाली 27 दिसंबर2023 को इसी प्रांगण में वितरण किया जाएगा और आपने नई दिल्ली रिहैबिलिटेशन सेंटर से आई टीम का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया l
इस मौके पर बहुत से समाजसेवी संस्थाएं शामिल हुई और रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रभारी डॉ जयपाल सिंह प्रोस्थेटिस्ट -ऑर्थोटिस्ट,श्री ज्ञान प्रसाद जी, कुलदीप इत्यादि ने भाग लिया l

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com