Faridabad NCR
नेहरू कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में प्राचार्य डॉ ए.के. गुप्ता जी के कुशल मार्गदर्शन में बॉटनी विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा वेस्ट मटेरियल का प्रयोग करके अच्छी अच्छी चीजें बनाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। प्रतियोगिता की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रियंका पाराशर,डॉ ललिता चौधरी एवं कुलदीप सिंह ने छात्रों को पर्यावरण का महत्व एवं इसके बचाव बताकर की। डॉ शालिनी मल्होत्रा बायोटेक विभाग से और अमित अरोड़ा केमिस्ट्री विभाग से प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में और जूलॉजी विभाग से डॉक्टर विवेकानंद और सुरेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में ललित कौशिक बी.एस.सी. तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, कोमल बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, तथा ज्योति बी.एस.सी. तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।