Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 अप्रैल। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम में विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कुमार कणव की अध्यक्षता में मलेरिया विभाग एवं इको क्लब एवं एन एस एस की अगुवाई में मलेरिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग से आयी टीम जिसमें डॉक्टर विकास स्वामी (डिप्टी सी एम ओ मलेरिया ) एवं राम मेहर (एम एस आयी), मनीराम (हेल्थ इंस्पेक्टर), भूपेंद्र (एन पी एच डब्लु), अजय (एम एच डब्लु ),उषा रानी (सी टीओ ), विकास( टीओ ) राह मेंहर (एम एस आई) आदि अतिथिगण उपस्थित रहे। मलेरिया विभाग से आयी हुई टीम ने मलेरिया के फैलने के कारण एवं उनकी रोकथाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उनके द्वारा स्कूल में मलेरिया के रोकथाम के लिए फ़ॉगिंग करवाई गई। एन एस एस वॉलेंटियर्स एवं इको क्लब की छात्राओं द्वारा वारा यह प्रण लिया गया कि हम अपने घर, विद्यालय एवं अपने आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे एवं लोगों को भी जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रवक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सीमा रानी एवं रुचि, सोनम यादव सोनिया शर्मा उपस्थित रहे। मलेरिया विभाग द्वारा ओ आर एस के पैकेट का वितरण किया गया कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक रहा।