Faridabad NCR
मलेरिया रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मलेरिया रोग के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. सुंदरी श्रीकांत, डायरेक्टर, इंटरनल मेडिसिन, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने कहा कि गर्मियों का मौसम आ गया है और अक्सर इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। मच्छरों द्वारा काटने पर कई तरह की गंभीर बीमारियां हो जाती हैं और मलेरिया इन गंभीर बीमारियों में से एक है। इस संक्रामक बीमारी को गंभीरता से न लेने पर यह कुछ गंभीर मामलों में मरीज के लिए जानलेवा भी बन जाती है। यह बीमारी मादा (एनोफिलिस) मच्छर द्वारा फैलती है। ज्यादातर मरीज मलेरिया के लक्षणों के आधार पर किए गए उपचार से जल्दी ठीक हो जाते हैं। अगर उपचार में ज्यादा देरी होती है तो गंभीर मलेरिया के कारण मरीज एनीमिया, सेरेब्रल मलेरिया, कोमा या मरीज की जान भी जा सकती है।
व्यक्ति के शरीर में जाने के बाद एनोफिलिस लिवर में तेज गति से बढ़ते हैं और फिर लाल रक्त कोशिकाओं को संक्रमित करते हैं। मलेरिया से संक्रमित व्यक्ति में बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द एवं थकान होना आदि लक्षण देखने को मिलते हैं।
सलाह:
इन लक्षण के महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से मिले और ठीक से जांच कराएँ।
इस बीमारी के लिए दवाएं चिकित्सक के परामर्श अनुसार ही लें। बीच में न छोड़ें।
रात के समय सोने के दौरान मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।
अपने घर या आसपास पानी जमा न होने दें। पानी के टबों के ढक्कन बंद रखें। कूड़ेदान के प्रयोग की आदत डालें व ढक्कन को खुला न छोड़ें।