Chandigarh
राजकीय महाविद्यालय पंचकुला में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला में प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिवाच के मार्गदर्शन में विश्व ओजोन दिवस पर एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का अयोजन महाविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा यूथ रेड क्रॉस तथा भूविज्ञान विभाग के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमे 40 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। पोस्टर के माध्यम से प्रतिभागियों ने लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। द्वितीय चरण में पर्यावरण चेतना विषय पर व्याख्यान का अयोजन किया गया जिसमे कनिका, खुशी मालिक तथा अन्य विद्यार्थियों ने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए अपने विचारो को सभी के बीच साझा किया। कार्यक्रम संयोजक भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ सीमा सिंह ने विद्यार्थियों को ओजोन परत के क्षय होने के विभिन्न कारणों तथा पर्यावरण को संरक्षित करने के उपायों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी भूमिका अदा करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिवाच ने सभी विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने, पानी को व्यर्थ न बहाने, अधिक से अधिक पौधारोपण करने तथा यूथ रेड क्रॉस तथा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के माध्यम से अपने आस पास रहने वाले लोगो को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का वहन करने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के तृतीय चरण में एक जन चेतना रैली का अयोजन किया गया जिसमे सभी विद्यार्थियों ने ‘ अपनी जिम्मेदारी निभाना है, पर्यावरण को बचाना है’, ‘थिंक गलोबली एक्ट लोकली’ जैसे नारे लगाकर लोगो को एक जिम्मेदार नागरिक के नाते अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। अन्तिम चरण में कार्यक्रम संयोजक डॉ सीमा सिंह ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। मंच संचालन डॉ राकेश पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में भूविज्ञान विभाग से रेखा पुनिया, भूगोल विभाग से प्राध्यापक प्रीति तथा श्री दीपक एल ए ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। डायरेक्टर उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशन में विश्व ओजोन दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर इसकी सार्थकता सिद्ध करने का प्रयास किया।