Faridabad NCR
वैष्णोदेवी मंदिर मंदिर में रामनवमी पर की गई पूजा, महामारी के खात्मे के लिए हुई प्रार्थना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नवरात्रों के नौवें दिन वैष्णोदेवी मंदिर में भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर प्रातकालीन आरती में मंदिर के पुजारियों ने भगवान श्रीराम व सीता मैया की पूजा अर्चना की। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने शहर वासियों को रामनवमी की बधाई दी और कहा कि इस नवरात्रों में सभी देवियों एवं भगवान श्रीराम से कोरोना महामारी के जल्द से जल्द खात्मे की प्रार्थना की गई है। उन्हें उम्मीद है कि यह बीमारी जल्द से जल्द पूरे विश्व से समाप्त हो जाएगी और मानव जीवन फिर से पटरी पर आ जाएगा। उन्होंने इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीराम की महिमा का बखान करते हुए कहा कि हिन्दू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी को श्री हरि विष्णु के अवतार श्री राम ने मनुष्य रूप में जन्म लिया था। मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्सव को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में रह रहे हिन्दू भी राम नवमी के रूप में मनाते हैं। इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और पूरा माहौल राममय हो जाता है।