Faridabad NCR
शिल्प मेला में लेखन व स्किट प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 फरवरी। 36 वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। लेखन प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर वर्ग में 37 विद्यालयों के 343 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि स्किट प्रतियोगिता के सिनियर व जूनियर वर्ग में 12 विद्यालयों के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में नियमित रूप से स्कूली विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को लेखन व स्किट प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। लेखन प्रतियोगिता के सिनियर वर्ग में सरस्वती ग्लोबल स्कूल की अंशिका प्रथम, शिरडी सांई बाबा स्कूल की गौरी द्वितीय तथा आदर्श पब्लिक स्कूल के विशाल तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में बीवीएन वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के रिहान प्रथम, सरस्वती ग्लोबल स्कूल की अक्षयता सिंह द्वितीय तथा आईडियल पब्लिक स्कूल के श्रेया राज तृतीय स्थान पर रहे।
स्किट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल की आराध्या कौशिन, मानवी शर्मा, प्रेरिका कौशिक, टिया अग्रवाल, आयुषी तथा राशि त्रिपाठी ने प्रथम, सैंट पीटर्स स्कूल की कनिष्का, खनक, दिव्यांश, मन्नत, वंश, दिव्यांश ने द्वितीय तथा सैफ्रॉन पब्लिक स्कूल की यशिका, अंशिका मिश्रा, कन्हैया, निशांत गुप्ता, सूर्या सिन्हा तथा अनन्या कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग में के.आर. मंगलम स्कूल फरीदाबाद के यश, दिपांशु, इवा, अदिति, सौमिल व अभिषेक ने प्रथम, शिरडी सांई बाबा स्कूल की सोफिया, रोहित, अंशिका, नैंसी, हिना, सृष्टिï ने द्वितीय तथा गौंछी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की शिवानी, ज्योति, स्विटी, शीतल, श्रुति एवं खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।