Faridabad NCR
शहीद ए आजम भगतसिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने मेरा परिवार शहीद भगतसिंह परिवार अभियान की शुरूआत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : देशवासियों में देशप्रेम की अलख जगाने के उदेश्य से शहीद भगतसिंह बिग्रेड द्वारा आज एक मुहिम मेरा परिवार शहीद भगतसिंह परिवार शुरू की गई जिसके तहत शहर के गणमान्य लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा और उन्हें शहीद भगतसिंह का हस्ताक्षर किया हुआ ओरिजिनल फोटो भेंट किया जाएगा। इसी अभियान के तहत आज शहीद ए आजम भगत सिंह की तस्वीर डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र सिंह को शहीद भगतसिंह बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और शहीद ए आजम भगतसिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने स्वंय अपने हाथों से सौंपी। इस मौके पर यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने कहा कि लोगों में देश प्रेम की भावना जगाने के लिए इसे शुरू किया गया है ताकि लोग शहीद भगतसिंह द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को ना भूले। उन्होनें कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह ने छाटी सी आयु में ही देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे डाली। यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी बिग्रेड देश के हर कोने में जा जाकर युवाओं में देशप्रेम की अलख जगाने का काम करेगी। उन्होनें कहा कि शहीदों का ना कोई धर्म होता है ना कोई जाति अगर होता है तो राष्ट्रप्रेम। यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि आज के हमारे नौजवानों व समाज को भी इस बात से प्रेरणा लेनी चाहिए कि देशभक्त व राष्ट्रभक्ति से बड़ा न तो काई धर्म है और ना ही कोई जाति। उन्होनें कहा कि अब समय आ गया है जब हम देश के लोगों को खासकर युवाओं को शहीद भगतङ्क्षसह और देश पर मर मिटने वाले स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों, और सीमा पर शहीद होने वाले शहीदों के बारे में बताएं। उन्होनें कहा कि इस अभियान से जुडऩे वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक संकल्प लिया जाएगा कि मेरा परिवार शहीद भगतसिंह परिवार यानी कि एक देशभक्त परिवार राष्ट्रभक्त परिवार है। इस अवसर पर डीसीपी नरेन्द्र सिंह ने शहीद भगतसिंह बिग्रेड की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा और काबिले तारीफ कदम है जिसमें देश प्रदेश के लाखों युवा जुड़ेगें और यही शहीद भगतसिंह को सच्ची श्रृद्वांजलि होगी। इस मौके पर रणजीत सिंह,मोहम्मद शरीफ,इरशाद कुरैशी,विपिन झा,चरणजीत सिंह व हरजिन्दर सिंह मौजूद थे।