Faridabad NCR
शताब्दी महाविद्यालय में बसंत पंचमी के उपलक्ष में किया गया यज्ञ हवन का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में आर्य समाज इकाई द्वारा संत पंचमी के उपलक्ष में सर्वे भवंतु सुखिनः के लिए यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। यज्ञ कर्ता के रूप में सुश्री समिधा व यजमान के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अर्चना भाटिया ने यज्ञ आहुति व मंत्रोच्चारण के माध्यम से वातावरण की शुद्धि में अपना अहम योगदान दिया। इस अवसर पर प्राचार्या ने सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं | उन्होंने यज्ञ को जीवन में सर्वोपरी बताया जिसके माध्यम से हम संसार के प्रत्येक जीव के लिए मंगल कामना कर सकते हैं। इस मौके पर डॉ रुचि महलोत्रा, डॉ अंजू गुप्ता, डॉ जितेंद्र ढुल के साथ सभी शिक्षकगण, गैर शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।