Views: 6
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में यशोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों के लिए अलंकरण समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर फरीदाबाद, 25 जुलाई, 2025 को यशोत्सव के आयोजन के साथ जीवंत हो उठा। यह एक ऐसा गतिशील कार्यक्रम था जिसमें सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित छात्र परिषद को औपचारिक रूप से शामिल कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्रों को नई जिम्मेवारियां सौंपते हुए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उन्हें जिम्मेवारियों के प्रतीक बैच व सैश भी प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 5 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल समीर कुमार कौशिक उपस्थित थे। समारोह में संस्थापक संरक्षक शैल बाला जैन सम्मानीय अतिथि और ट्रस्टी सुश्री मोनिका जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस मौके पर शैलबाला जैन व मोनिका जैन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी हर जिम्मेवारी निभाने में सक्षम हैं और डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद बच्चों के अंदर नेतृत्व क्षमता को विकसित करता है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनमें उत्साह भरा। इस मौके पर संबोधित करते हुए कर्नल कौशिक ने छात्रों से नेतृत्व को एक उपाधि के रूप में नहीं, बल्कि जुनून और उद्देश्य के साथ सेवा करने की प्रतिबद्धता के रूप में देखने का आग्रह किया। उन्होंने छात्रों को जुनून का एक शक्तिशाली मंत्र दिया, जो उन्हें अटूट समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है।अलंकरण के बाद, सम्मान समारोह में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक उपलब्धि प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया गया। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों से लेकर जेईई और नीट जैसी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों तक, समर्पण और कड़ी मेहनत पर विशेष ध्यान दिया गया।