Views: 2
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : यथार्थ हॉस्पिटल फरीदाबाद ने आज राखी के त्यौहार का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक महिलाओं को मुफ्त में मेंहदी लगाई गई और हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं IVF विशेषज्ञों द्वारा सभी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। हॉस्पिटल के वाइस प्रेसीडेंट सेल्स एवं मार्केटिंग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को मुफ्त ओ पी डी एवं उपहार भी दिये गये। जरनल मैनेजर सेल्स दीपक खत्री ने बताया कि आज के दिन MRI, CT Scan, X-Ray & Lab Tests पर 30% एवं फार्मेसी पर 10% की छूट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर COO डॉ अनुराग शर्मा, डॉ पूर्णिमा राव, डॉ चंचल गुप्ता, डॉ शिल्पा सूद, सिद्धार्थ शर्मा, दीपक खत्री आदि शामिल रहे और आए हुए सभी अतिथियों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।