Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय तिगांव में एनएसएस छात्रा इकाई द्वारा योग जागरूक कार्यक्रम आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय के तिगांव में एनएसएस यूनिट 2 (छात्रा इकाई) द्वारा योग जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एनएसएस की लगभग 60 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में एनएसएस छात्राओं के द्वारा योग प्रदर्शन और योग की महत्त्वता को बताया गया। एनएसएस कि छात्राएं खुशबू, मानसी, दिव्या, भारती, सोनम, तनु, सोनिया व बबली ने बहुत सारे योगासन करके दिखाएं जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, मंदुकासन, पवनमुक्तासन, मयूरासन, तितलीआसन, भुजंआसन, सूर्य नमस्कार आदि। छात्रा खुशबू ने इन योग आसनों की महत्वता बताई। राजकीय महाविद्यालय के तिगांव के प्राचार्य डॉ ईश्वर कुमार के निर्देशन से यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल हो सका। इस कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम की इंचार्ज डॉ निधि गर्ग ने किया। इस मौके पर डॉ चित्रा गर्ग, डॉ कविता सैनी, श्रीमती दीप्ति कालरा तथा श्रीमती अंजलि तेवतिया मौजूद रहे।