Faridabad NCR
प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से नवाजे गए योगी तेजपाल सिंह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के माध्यम से पिछड़े इलाकों में बेटियों की शिक्षा के उत्थान का मुद्दा उठाने पर, साथ ही बेटियों को उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करने पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह को प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया।
फरीदाबाद में आयोजित एक समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने योगी तेजपाल सिंह को यह अवार्ड दिया। उन्होंने योगी तेजपाल सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का आंदोलन खड़ा किया था लेकिन आज योगी जैसे लोग ही इस आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं।
राज्यपाल ने तेजपाल को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपको यह मुद्दा देश के कोने-कोने में उठाना होगा, तभी बेटियां उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक होंगी। योगी तेजपाल सिंह ने यह सम्मान अपने समाज के सभी बुजुर्गों, भाइयों, युवाओं एवं मातृ शक्ति को समर्पित करते हुए कहा कि समाज है तो वह है। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियां शिक्षित होंगी, तभी देश तरक्की करेगा। साथ ही योगी तेजपाल को यह अवार्ड मिलने पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें बधाई दी।