Faridabad NCR
सूरजकुंड मेला ग्राऊंड के गेट नंबर एक के पास बच्चों के साथ कर सकते हैं चांद-तारा की सवारी
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 08 फरवरी। सूरजकुंड में चल रहे 37 वें अंरतराष्टï्रीय हस्त शिल्प मेला में इस बार रमेश राठी बच्चों के लिए 20 प्रकार के मनमोहक झूले लेकर आए हैं। उनके झूलों में इस बार मनोरंजन के लिए मारूति सर्कस को भी शामिल किया गया है। मारूति सर्कस में कार सवार द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जाते हैं, जो बच्चों के साथ-साथ नौजवानों और बुर्जुर्गों को भी बहुत भा रहा है।
आप मेला घूमने आए हैं, तो मेला ग्राऊंड के गेट नम्बर एक के पास लगाए गए झूलों में मारूति सर्कस के अलावा सलमेवा, रेन्जर, बे्रक डांस झूला, कोलम्बस झूला, ड्रेगन, जहाज, नैनो, छोटा कोलम्बस, ईलैक्ट्रिक कार, तीरा, छोटी ट्रेन, जहाज व चांद तारा की भी सवारी कर सकते हैं।