Faridabad NCR
फेंकी है बारूद में तूने दिया सलाई, नाक अपनी नहीं नाक मेरी है कटाई
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : देर रात विजय रामलीला कमेटी के इतहासिक मंच पर दिखायी गयी राम और रावण की दुश्मनी की शुरवात, प्रथम दृश्य में श्रुपनखा (अक्षय) ने पंचवटी में राम लक्ष्मण को मोहना चाहा, जिस पर राम आज्ञा से लक्ष्मण ने उसकी नाक उड़ाई। अगले दृश्य में विफल प्रयास और कटी नाक लेकर उसने रावण क दरबार में गुहार लगाई और रावण क्रोध में भर आया की किसने बहन की नाक उड़ाई। बहना जो काटे नाक तेरी और ज़िंदा रहे ज़माने में, तो टूटे यह दोनों भुजा मेरी, लानत है शस्त्र उठाने में। रावण ने श्रुपनखा से कहा कि फेंकी है आग में तूने दिया सलाई, नाक अपनी नहीं नाक मेरी है कटाई। अक्षय द्वारा किये गए श्रुपनखा के अभिनय ने सबके मन जीत लिए। इसके बाद रावण (टेकचंद नागपाल – उप चेयरमैन) ने मामा मारीच बने कमेटी के चेयरमैन (सुनील कपूर) की मदद से स्वर्ण मृग का जाल रचा और पंचवटी से किया माँ सीता का हरण। जटायू का वध और भरी लंका की और उड़ान। चेरमन एवं उप चेरमन की जोड़ी का अभिनय सराहनीय रहा। इसके बाद सीते के वियोग में तड़पते राम (सौरभ कुमार) मंच पर रोते दिखाई पड़े। सीता (जितेश) और लक्ष्मण (प्रिंस) के मार्मिक संवाद से दर्शक रहे दंग। रावण टेकचंद नागपाल के एक एक शेर पर तालियों की गड़गडाहट से गूंजा कमेटी का मैदान। आज इसी मंच पर होगा राम हनुमान मिलन और बाली का वध।