Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का आज फरीदाबाद पहुंचने पर भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले भी जोरदार स्वागत किया गया। युवाओं का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला व जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा कर रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री धनखड़ ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए युवा ही महत्वपूर्ण कडी होते है और युवाओं के संघर्ष के बलबूते ही कोई भी दल सत्तासीन होता है, देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार गठन में भी युवाओं की भूमिका है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह जिले में घर-घर जाकर पार्टी की जनहितैषी नीतियों का प्रचार व प्रसार करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के हितार्थ कार्य कर रही है और युवाओं को रोजगार की दृष्टि से भी मजबूत बनाया जा रहा है, सरकार ने जहां प्राईवेट सेक्टर में भी हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत का आरक्षण दिया है वहीं सरकार योगयता के आधार पर रोजगार देने का काम कर रही है। उन्होंने प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि कथित किसान आंदोलन अब पूरी तरह से विपक्ष के हाथों में खेल रहा है।