Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : युवा पंजाबी नेता संचित कोहली आज राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुडड के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचे और वहां उन्होनें कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर दीपेन्द्र हुडड ने संचित कोहली को पार्टी का पटका पहनाकर गले लगाया और आर्शीवाद देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। दीपेन्द्र हुडड ने कहा कि कांग्रेस को संचित कोहली जैसे युवाओं की संख्त जरूरत है जिन्होने कोरोना काल में जनता की तन,मन और धन से सेवा करके ना केवल पुण्य कमाया ब्लकि समाज और देश की भी सेवा की। इस अवसर पर संचित कोहली ने कहा कि वे कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर इसमें शामिल हो रहे है क्योकि कांग्रेस ही है जो देश का भला कर सकती है। उन्होनें कहा कि में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी के लिए काम करूंगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को पार्टी से जोडऩे का काम करूंगा। इस मौके पर चिराग गोयल, भारत चौधरी, रंजना कोहली, अपूर्वा गौड, सिमरन भास्कर, दिव्या, मनीत, जितेन्द्र सूद, मनोज नर्वत, विरेन्द्र मगू सहित सैकडों युवा मौजूद थे।