Faridabad NCR
‘विकसित भारत युवा संसद’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवा 9 तक कर सकते हैं आवेदन : उपायुक्त

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 मार्च। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित किए जा रहे ‘विकसित भारत युवा संसद’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा प्रतिभागी माय भारत पोर्टल पर रविवार, 9 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह जानकारी डीसी विक्रम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत युवा संसद राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं को अपनी बात रखने का एक बेहतरीन मंच है। इस कार्यक्रम के तीन चरण जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय पर है।
उपायुक्त ने बताया कि युवा प्रतिभागियों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक मिनट का वीडियो पोर्टल पर अपलोड करना होगा, जिसका विषय है ‘आपकी दृष्टि में विकसित भारत का क्या अर्थ है’। इस विषय पर आने वाले वीडियो में से 150 उत्कृष्ट वीडियो का चयन किया जाएगा तथा 150 प्रतिभागियों को नोडल महाविद्यालय में विचार रखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन प्रतिभागियों में से 10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा, जिन्हें राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयन किया जाएगा, जिन्हें दिल्ली संसद में अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।
उपायुक्त ने बताया कि विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद 2025 के लिए जिला के किसी भी गांव व कस्बे के निवासी जो की 18 से 25 आयु वर्ग के बीच में आते हैं, वह अपना 1 मिनट का वीडियो डालकर अपनी बात रख सकते हैं। इसके उपरांत 150 चुने गए प्रतिभागियों को जिला स्तर पर मंच पर अपनी बात रखने के लिए बुलाया जाएगा। जिला स्तर पर चुने गए 10 प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर और राज्य स्तर पर चुने गए तीन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रखने को मंच मिलेगा। उन्होंने आमजन विशेषकर युवा शक्ति से आह्वान किया कि वे जिला के 18 से 25 आयु वर्ग के युवाओं को अपना 1 मिनट का कीमती समय निकालकर उपरोक्त विषय पर वीडियो रिकॉर्ड कर माय भारत पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि माय भारत पोर्टल पर 1 मिनट वीडियो अपलोड करने का विषय है, विकसित भारत के आपके लिए मायने क्या हैं। उन्होंने बताया कि एक मिनट का वीडियो अपलोड करने की अंतिम तिथि रविवार, 9 मार्च है।