Faridabad NCR
सोनिया गांधी से अभद्र व्यवहार करने पर युवा कांग्रेसियों ने फूंका केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के साथ देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में शुक्रवार को जिला युवा कांग्रेस द्वारा बल्लभगढ़ स्थित अंबेडकर चौक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण) के अध्यक्ष अभिलाष नागर व नितिन सिंगला ने की। इस मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभिलाष नागर और नितिन सिंगला ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है वह निदंनीय है, राजनीति में इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा अग्निपथ जैसे आमजन के अहम मुद्दों को उठाकर अपनी बात रखना चाहती है लेकिन इन सभी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सरकार ऐसे और औंछे हथकंडे अपनाकर स्वार्थ की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी स्वयं एक महिला है और उन्हें दूसरी महिला के खिलाफ ऐसे अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने से पहले सोचना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जब मात्र 400 रूपए का रसोई गैस सिलेंडर था, तब यही स्मृति ईरानी सरकार पर महंगाई का ठीकरा फोड़ यूपीए सरकार को चूडियां भेजती थी, आज जब सिलेंडर एक हजार रूपए से पार हो गया है, अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुप क्यों है, अब वह महंगाई का विरोध क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा कि भाजपा के दोहरे चेहरे को जनता जान चुकी है, चुनावों में लोगों को लोक लुभावने सपने दिखाकर सत्ता हथियाकर भाजपा अब लोगों पर महंगाई और टैक्सों का बोझ लाद रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जो टिप्पणी की थी, उसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है, अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी होगी, अन्यथा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर बड़ा जनांदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश पंडित, तिगांव विधानसभा के अध्यक्ष सुनील चेची, रियाज ख़ान, हरीओम, अर्जुन पंडित, अविनाश गुप्ता, आदर्श, मुकुल लोहिया, शिवम शर्मा, आशीष, तनुजा, सिकेनसर, आशु, निशू ठाकुर, हर्ष, लोकेश सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।