Faridabad NCR
देश के शहीदों के नाम युवाओं ने किया रक्तदान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 जनवरी। श्री शिव मंदिर एवं ग्राम सुधार समिति अजरौंदा द्वारा प्राचीन शिव मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर 26 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर कड़ी चावल के भण्डारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव तथा विशिष्ट अतिथि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास यादव, जे जे पी युवा अध्यक्ष नलिन हुड्डा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र तथा सेवा भारती/ सामाजिक सद्भाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक के अरुण वालिया और जिला ब्लड कैंप संयोजक विमल खंडेलवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मंदिर समिति के चेयरमैन सुखवीर सिंह, उप चैयरमेन लाल सिंह सैनी, संरक्षक बीरेन्द्र गौड़, अध्यक्ष एडवोकेट संजय गौड़, पूर्व पार्षद पति निहाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत माता का पूजन कर देश की रक्षा व आजादी के लिए बलिदान हुए असंख्य वीरों को याद कर उन्हें नमन करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। समारोह में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारें खूब गुंजायमान हुए।
समारोह में सभी उपस्थित लोगों को सेवा भारती हरियाणा के द्वारा के एन 95 मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर अरुण वालिया ने रक्त का रंग हम सबका एक, फिर क्यों जात पात का भेद। इस धरती को स्वर्ग बनाए, जात पात का भेद मिटाने का संदेश सुनाया और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। निगम आयुक्त यशपाल यादव ने सभी उपस्थित लोगों से स्वच्छ फरीदाबाद अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि यह मिशन शहर के हर नागरिक का कर्तव्य और जिम्मेदारी है। ग्राम वासियों की ओर से मंदिर और ग्राम के लिए कुछ मांगें रखी गईं जिन्हें उन्होंने सहर्ष शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
श्री शिव मंदिर समिति अध्यक्ष संजय गौड़ ने सभी रक्तदाताओं और अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश भक्ति भरे विचारों औऱ मूल्यों को अपने जीवन में संजोने का निवेदन किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के महासचिव दिवाकर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप सैनी, सचिव राहुल सिंह, मुकेश सिंह, बीरेन्द्र सैनी, गोपी शर्मा, प्रह्लाद शर्मा, मंदिर पुजारी नितिन कृष्ण, दिनेश गौड़, अमित गौड़, सुनील गौड़, संदीप भांकड, मनजीत, हरवीर पहलवान, रिंकू सचदेवा, मनोज गौड़, रमेश सिंह, दिनेश मलिक, संतीश मलिक, पूर्व प्रधान मनोज कुमार, अमर पाल डुडी, संजय शर्मा चोटीवाला, इंद्रजीत, हजारी सिंह, रविंद्र एडवोकेट, नारायण भाकड, योगेश भाटी, दीपक राठौर, ललित कुमार, अकबर विनोद सैनी, संजीव सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।