Chandigarh
यूथ रेड क्रॉस इकाई पंचकूला द्वारा सोनू नवचेतना फाउंडेशन के सहयोग से यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन
Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर 1 में महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा सोनू नवचेतना फाउंडेशन फरीदाबाद के सहयोग से यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें रेड क्रॉस स्वयं सेवकों ने अपने विचारो का आदान प्रदान किया। सर्वप्रथम यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक ने सोनू नवचेतना फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ दुर्गेश शर्मा का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया जिन्होंने राजकीय महाविद्यालय पंचकूला की रेड क्रॉस इकाई के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान स्पीच एवं पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पोस्टर मेकिंग में स्पर्श वर्मा तथा सर्भ दीप ने प्रथम स्थान जबकि नवीन कुमार एवं अरुण कुमार ने द्वितीय तथा डिंपल एवं अंकुश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पीच प्रतियोगिता में जिसका विषय था हमारे वातावरण को स्वच्छ बनाने में युवाओं की भूमिका जिसमें नवीन कुमार, डिंपल एवं दिव्यांश राठी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। सभी पुरुस्कार सोनू नव चेतना फाउंडेशन के सौजन्य से प्रदान किए गए। डॉ दुर्गेश शर्मा ने सोनू नवचेतना फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा के कार्यों का उल्लेख किया तथा विद्यार्थियों को आगे आकर समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ अर्चना मिश्रा ने विद्यार्थियों को रेड क्रॉस के माध्यम से लोगों में चेतना जागृत करने तथा लोगों के हित में कार्य करने के लिए जागरूक किया। डॉ राकेश पाठक ने भविष्य में रेड क्रॉस इकाई द्वारा किए जाने वाले कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा विद्यार्थियों को सभी गतिविधियों में भाग लेकर समाज सेवा के कार्यों में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरणा दी।