Views: 11
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकूला की यूथ रेड क्रॉस इकाई ने प्राचार्या डॉ शैलजा छाबड़ा के मार्गदर्शन में एच आई वी एड्स के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के संदर्भ में पोस्टर , स्लोगन , भाषण, और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें रेड क्रॉस वॉलंटियर्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक काउंसलर डॉ राकेश पाठक ने वर्ष भर में रेड क्रॉस द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया। प्राचार्या डॉ शैलजा छाबड़ा ने अपने संबोधन में रेड क्रॉस वॉलंटियर्स को दीवाली सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल मनाने, महाविद्यालय की कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहने, तथा समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पोस्टर, स्लोगन, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के द्वितीय भाग में डॉ राकेश पाठक ने दीपावली प्रदूषण रहित मनाने के लिए सभी को शपथ भी दिलाई। सभी ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर अंधकार और शत्रुता के भाव मिटाकर समाज और राष्ट्र में ज्ञान और भाईचारे की रोशनी फैलाने का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर दुर्गेश, उमेश, माही गोयल, गगनदीप, गौरव, साहिल, निखिल, महेश, सत्येंद्र, अंकुश, प्रिंस, अमित, सहित अनेक स्वयं सेवकों ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।