Faridabad NCR
यूथ रेड क्रॉस यूनिट ने किया कोविड 19 से बचाव के लिए जागरूक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस इकाई ने प्राचार्या डॉ सुनिधि के मार्गदर्शन में पोस्टर्स के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। यूथ रेड क्रॉस यूनिट काउंसलर डॉ राकेश पाठक के नेतृत्व में स्वयंसवकों ने फरीदाबाद में जगह-जगह जाकर पोस्टर्स के माध्यम से लोगों को कोविड-19 से बचाव के के लिए सावधानी रखने के लिए प्रेरित किया। स्वयं सेवकों में घर घर जाकर लोगों को मास्क तथा पोस्टर्स वितरित किए तथा उन्हें केवल जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी। मास्क पहनना, व्यक्तिगत दूरी बनाए रखना, बार बार हाथ धोना जैसे उपायों से कोविड-19 से बचा जा सकता है। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश पाठक ने बताया कि महाविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस इकाई आगामी दिनों में भी विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती रहेगी लोगों ने भी स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को सराहा तथा आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। इस अभियान में प्राध्यापक दुर्गेश, शुभम, प्रवेश , जय वीर, हिमांशु, आदित्य सिंह मौर्य, मीनू सैनी, प्रिया, रूपम, दीपांशु कौशिक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।