Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में यूथ रेड क्रॉस द्वारा रेड रिबन क्लब के सहयोग से एचआईवी एड्स तथा ड्रग अब्यूज जागरूकता से संबंधित एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संचालक यूथ रेड क्रॉस काउंसलर तथा एनएसएस प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि इस वर्कशॉप का आयोजन विद्यार्थियों में एचआईवी एड्स से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने तथा इससे बचाव, जागरूकता तथा इससे संबंधित अनेकों भ्रांतियां दूर करने के लिए किया गया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स से संबंधित एक शैक्षणिक फिल्म दिखाई गई। फिल्म के द्वारा विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
कविता सिंह काउंसलर आईसीटीसी ने विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स से संबंधित अनेक तथ्यों से अवगत कराया। अनीता सिंह काउंसलर ओएसटी द्वारा ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभाव को बताते हुए विद्यार्थियों को इससे दूर रहने के लिए कहा। इसके पश्चात यूथ रेड क्रॉस स्वयंसेवकों तथा महाविद्यालय के प्रधयापको द्वारा एक मानव श्रृंखला बनाकर सभी को एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में यूथ रेड क्रॉस, एनएसएस तथा रेड रिबन क्लब की गतिविधियों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्या डॉ सुनिधि द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जिनमें रूपम, जयवीर, हर्षित त्यागी, अजय डागर, आर्यन शर्मा, रजत, रमन, लालचंद शिवकुमार, नीति, प्रिया आदि प्रमुख है। यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने सभी का कार्यक्रम में सहयोग करने तथा वर्कशॉप को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।