Connect with us

Faridabad NCR

लोकतंत्र को बचाने के लिए युवा आगे आएं : दीपेन्द्र हुड्डा

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को काम करने के आधार पर वोट नहीं मिले, बल्कि बीजेपी ने साम-दाम-दंड-भेद के आधार पर जनादेश लूटकर सरकार बनाई है। प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से दुखी है। उन्होंने हरियाणा के नौजवानों से अपील करी कि वे देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आएं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश में बीजेपी की गलत नीतियों ने बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है। पढ़ा-लिखा योग्य युवक रोजगार न मिलने से हताश व निराश है इसी का परिणाम है कि देश भर में युवा आंदोलन के रास्ते पर चल पड़ा है। पकौड़े तलने को रोजगार बताने वाली बीजेपी बताए कि सारे बेरोजगार पकौड़े तलेंगे तो खरीदेगा कौन, उन्होंने कहा कि 2014 में बीजेपी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, 12 साल हो गए इस हिसाब से 24 करोड़ रोजगार मिलने चाहिए थे। देश में इतने ही घर हैं क्या हर घर में रोजगार आया, दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि युवा अब जुमलेबाजी से तंग आ गए हैं अब बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाले।
सांसद श्री हुड्डा सूरजकुण्ड रोड़ स्थित जन्नत वैली में आज हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैंप में उपस्थित युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। फरीदाबाद आगमन पर उनका विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, विजय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक नीरज शर्मा निशित कटारिया ने बुक्के देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से साथ एआईसीसी सचिव एवं हरियाणा कांग्रेस सह.प्रभारी प्रफुल्ल गुडधे, विधायक रघुबीर तेवतिया, विधायक मंजू चौधरी, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, विजय प्रताप, पराग शर्मा, रोहित नागर, हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया, सुमित गौड़, तरुण तेवतिया, अनिल नेताजी, जगन डागर, वेदपाल दायमा, रोहित सिंगला, संजय सोलंकी, फरीदाबाद युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष हरीश तंवर, फरीदाबाद युवा कांग्रेस के शहरी जिलाध्यक्ष विकास दायमा, रिंकू चंदेला, गुलशन बग्गा, अब्दुल गफ्फार कुरैशी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि भाजपा ने चुनाव और चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावित करके हरियाणा, महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव और लोकसभा चुनाव जीता है। हरियाणा में पिछले 15 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा मत प्रतिशत 2024 में मिला। कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल लोकसभा में 1984 के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मत प्रतिशत अर्जित किया। जनभावना हरियाणा में बदलाव करने की थी, लेकिन भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलीभगत करके जनभावना को चुराने का काम किया है। वोट चोरी से बनाई गई बीजेपी सरकार ने हरियाणा के विकास को ही नहीं प्रदेश की राजनीति को भी पटरी से उतार दिया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद में आम लोग बिजली, पानी, सडक़, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। जहां-तहां कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, सडक़ों पर सीवर का पानी बह रहा है, लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बीजेपी ने फरीदाबाद को फकीराबाद बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय फरीदाबाद में 700 करोड़ रुपए की लागत से ईएसआई मेडिकल कॉलेज बनाया गया। कांग्रेस सरकार के समय ही बदरपुर फ्लाईओवर का निर्माण हुआ, मेट्रो आई, फोरलेन सडक़ बनी, आईएमटी पृथला की स्थापना की गई। वार्ड, मोहल्ले, गलियों को सीमेन्टेड सडक़ों से पाट दिया गया था और पीने के पर्याप्त पानी की व्यवस्था व सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त किया गया था। लेकिन आज खारे पानी की समस्या पूरे फरीदाबाद में है लोगों को पीने का साफ -पानी तक मिलना दुश्वार हो रहा है। लोग पानी भी खरीद कर पीने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा के नौजवान का भविष्य अंधकारमय बना दिया है। बीजेपी ने प्रदेश की राजनीति नकारात्मक मुद्दों पर केंद्रित कर दिया, भाई को भाई से लड़वाने का काम किया। 2014 से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश और रोजगार देने में नंबर 1 माना जाता था। प्रदेश के विकास की चमक पूरे देश में दिखती थी। बीजेपी ने प्रदेश के नौजवान के भविष्य को तबाह कर दिया। हरियाणा प्रदेश जहां दूध-दही का खाना था उसे बीजेपी-जेजेपी सरकार ने शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया। हरियाणा का नौजवान आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, सबसे ज्यादा नशाखोरी, पलायन का सामना कर रहा है।
इस अवसर पर विधायक रघुबीर तेवतिया ने उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। युवा इस देश के भविष्य है राहुल गांधी देश के युवाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहे थे और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है व आने वाले समय में हरियाणा के मुख्यमंत्री होगें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज नांगल चौधरी से विधायक मंजू चौधरी के समधी व पूर्व पार्षद महेश मणि के निधन पर उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की भाभी श्रीमती रेनू गोयल व राम जुनेजा की पत्नी के निधन पर उनके आवासों पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए व परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com