Faridabad NCR
यूथ सोसायटी हरियाणा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों के सम्मान में एक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 अगस्त। यूथ सोसायटी हरियाणा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों के सम्मान में एक तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। तिरंगा रैली का आयोजन सोसायटी के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुरेश सिंह द्वारा किया गया। यह तिरंगा बाइक रैली एनआईटी स्थित बस स्टैण्ड से शुरू होकर सैक्टर-12 स्थित युद्ध स्मारक पर समाप्त हुई। जहां शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
तिरंगा बाइक रैली को जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, अन्र्तराष्ट्रीय वैश्य रौनियार सभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी जरीफ कुरैशी, भाजपा नेत्री अनीता शर्मा, ट्रैफिक ताऊ विरेन्द्र बल्हारा ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। यह तिरंगा बाइक रैली बीके चौक, नीलम चौक, अजरोंदा मोड़, सैक्टर-12 मोड़ से होते हुए सैक्टर-12 स्थित युद्ध स्मारक तक पहुंच कर समाप्त हुई। इस मौके पर तिरंगा बाइक रैली मार्ग पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का फूल-माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सुरेश सिंह, अशोक डी स्टार, समाजसेवी संजीव कुशवाहा, राज सिंह जादौन, राजन राय ने युद्ध स्मारक पर शहीदों को नमन किया और पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा हुआ है। जब अंग्रेजों ने क्रांतिकारी व देशभक्तों के आगे नतमस्तक होते हुए भारत को छोड़ा था। जिसके बाद 15 अगस्त 1947 पर देश के सभी नागरिकों ने आजादी की खुली हवा में सांस ली।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी पूनम भाटिया, शैली बब्बर, ब्रजभूषण सैनी, दिनकर नागर, सचिन तंवर, मनीष शर्मा, राज शर्मा, जितेन्द्र केसरी, संजय बासवान, सूरज कौशिक, हिमान्शु अग्रवाल, पुनीत सिकरवार, रोहित, लक्ष्मण कुशवाहा, हरिओम, रवि राय, दलीप, दिनेश, नासीर, सलमान अली, शशिबाला, सुष्मिता, जितेन्द्र कुमार, हरीश शर्मा, कार्तिक कुमार वरूण आदि उपस्थित थे।