नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा 55वां रक्तदान शिविर का आयोजन

0
883

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 जनवरी नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा 55वां रक्तदान शिविर का आयोजन डबुआ कालोनी स्थित शिव-पार्वती-हनुमान में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती नीरा तोमर, अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. एम.पी सिंह, वशिष्ठ अतिथि के रूप में एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा के भाई समाजसेवी मुनेश शर्मा, वार्ड नम्बर-आठ की पार्षद ममता चौधरी के पति कविन्द्र फागना, पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना मौजूद रहे। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों का नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर करीब 38 लोगों ने रक्तदान किया।
उपस्थित रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए श्रीमती नीरा तोमर, प्रो. एम.पी.सिंह व मुनेश शर्मा ने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त जरूरतमंद महिला, दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति व बीमार बुजुर्ग के काम करता है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।
इस अवसर पर रमेश जोशी, कुलदीप सिंह, महेश सैनी, विनोद कुमार, पूर्वांचल एकता परिषद के अध्यक्ष राजकुमार, अशोक पौद्दार, दीपक नेगी, दिनेश राघव, प्रिन्स प्रजापति, शिव पार्वती हनुमान मंदिर कमेटी के राजनलाल कुशवाहा, ओमप्रकाश, जयवीर, आलोक, अंकित सहित अन्य लोग मौजूद थे।