Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 मई जिलाधीश यशपाल ने सरल पोर्टल पर पास जारी करने की व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से डिप्टी सिस्टम एक्जिक्यूटिव आॅफिसर फरीदाबाद अमिताभ कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। आदेशों में बताया कि ये अधिकारी गृह मंत्रालय व जिलाधीश द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार मूवमेंट पास जारी करेंगे। उन्होेंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन लागू है, जिस कारण जिला से बाहर जाने के लिए इस कार्यालय द्वारा पास जारी किए जा रहे हैं।