Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज प्रशासन व जे सी बॉस वाईएमसीए विश्वविद्यालय के खिलाफ विश्वविद्यालय के गेट पर 17 जनवरी को प्रदर्शन किया था। जिसमे छात्रों ने कहा था कि फरीदाबाद जिले के सोहना रोड़ गाँव जक़ोपुर में रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज है जिसमे कॉलेजों में छात्रों की पहले समेस्टर स्टाफ की कमी के चलते पढ़ाई नहीं हो पाई थी। लेकिन अब कॉलेज का दूसरा समेस्टर 12 जनवरी से चालू होना था लेकिन कॉलेज में पहले जैसे ही स्टाफ टीचर अभी भी कमी है और कॉलेज प्रशासन की मनमानी के चलते छात्रों का भविष्य ख़राब हो रहा था। छात्र कॉलेज जाते है लेकिन टीचर पढ़ाने नहीं आते थे। वाईएमसीए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने छात्रों को आश्वाशन दिया की वह इस मामले को गंभीता से लेंगे और उन्होंने छात्रों से समय माँगा था। जिसके चलते वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने तुरत प्रभाव से रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज को नोटिस जारी किया और नोटिस का जवाब माँगा। रावल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के जवाब में वाईएमसीए विश्वविद्यालय लिखित में कहाकि वह सोमवार से रेगुलर क्लास लगेगी। किसी भी छात्र को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस नोटिस के जवाब पर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने वाईएमसीए विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन का धन्यवाद किया और कहाकि अगर सोमवार को छात्रों की क्लास नहीं लगी तो वह छात्रों के साथ सड़कों को उतरेंगे।
Home Faridabad NCR छात्रों की क्लास नहीं लगी तो छात्र के साथ एनएसयूआई उतरेंगे सड़कों पर : विकास फागना