मानव सेवा समिति ने गरीब व जरुरतमंदों को किया भोजन वितरित

0
828

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 अप्रैल जरूरतमंदों की मदद जारी रखते हुए मानव सेवा समिति की टीम मानव ने शनिवार को 400 जरुरतमंदों को भोजन के पैकेट व 30 परिवारों को सामग्री के पैकेट प्रदान दिए। आज की सेवा में मानव परिवार के सच्चे मानव अमरखान ने रेडक्रॉस के वालंटियर प्रिंस सचदेवा, सचिन कुमार व उड़ान फाउंडेशन के पवन जी के साथ मिलकर अपनी सेवाएं प्रदान की। समाजसेवी पी पी पसरीजा, वी के चक्रवर्ती, श्री महेंद्रू, डॉक्टर हेमंत अत्री, डॉक्टर बनवारी लाल गुप्ता, उषा किरण शर्मा, राजेन्द्र गोयनका, रमा सरना का भी सहयोग प्राप्त हुआ। समिति के मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा ने कहा है कि 27 मार्च से शुरू हुई यह सेवा आगे भी जारी रहेगी।