नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत की आजादी के नायक थे : बलजीत कौशिक

0
790
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :23 जनवरी हरियाणा कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक के अनुज बलजीत कौशिक ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत की आजादी के नायक थे, जिनके प्रयासों ने अंग्रेज सरकार के पांव उखाड़ दिये और भारत छोडनें को मजबूर कर दिया। श्री कौशिक आज अपने सैक्टर-9 स्थित कार्यालय पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती मनाने के अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर फरीदाबाद ब्राहमण सभा के उपाध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित, अधिवक्ता विनोद कौशिक, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना, हरी सिंह सैनी, गोविन्द कौशिक, जयभगवान भारद्वाज आदि गणमान्य कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता सगं्राम के अग्रणी नेता थे। उन्होंने देशवासियों को अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के दौरान तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूगाँ और जय हिन्द का नारा  नारा दिया जिसने लोगों के अंदर नया जोश और जज्बा भर दिया। उन्होनें कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत निर्वासन के दौरान आजाद हिन्द फौज की स्थापना की। उनकी इस फौज ने कई लड़ाईंया लड़ी और अपना जौहर दिखाया। उन्होने कहा कि नेता जी की मृत्यु को लेकर आज भी विवाद है जबकि जापान में प्रतिवर्ष 18 अगस्त को उनका शहीदी दिवस मनाते है। इस मौके पर संजीव शर्मा,सरदार गोल्डी,लाला गंगा राम गोयल,चंद्रपाल ईश्वर कौशिक,शक्ति शर्मा,पंडित भगत राम शर्मा,राम किशन शर्मा,नारद कुशवाहा,वीरपाल,प्रकाश,सुशीला,लाल चाँद,ख़ुशी राम मौजूद थे।