वाको ओपन इंटरनेशनल किक बाक्सिंग टूर्नामेंट में फरीदाबाद के ओम तेवतिया ने स्वर्ण पदक जीता

0
1178

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :19 फरवरी। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित वाको ओपन इंटरनेशनल किक बाक्सिंग टूर्नामेंट में फरीदाबाद के छात्र ओम तेवतिया ने 13-15 वर्ष आयु वर्ग तक के 69 किलोग्राम से कम भार वाले बच्चों की प्रतियोगता की पाइंट फाईट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। गत 9 फरवरी से लेकर 13 फरवरी के बीच आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत सहित ईरान, जार्डन, कजाकिस्तान, नेपाल, उक्रेन, ईराक, श्रीलंका आदि आठ देशों ने भाग लिया था।  ओम तेवतिया ने श्रीलंका के खिलाड़ी ए.एस. वास्किरन को हरा करा के उक्त उपलब्धि हासिल की।  इससे पूर्व भी यह छात्र इसी आयु वर्ग में पिछले तीन चार सालों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की अनेकों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत और कास्यं पदक जीतने के साथ-साथ टाइटल बेल्ट का खिताब भी अपने नाम कर चुका है। यह होनहार खिलाड़ी जिला पलवल के गांव कोंडल का मूल निवासी है और फरीदाबाद नगर निगम के सहायक सफाई निरीक्षक बिशन स्वरूप तेवतिया का सुपुत्र है, जो कि इस समय एन.एच. 3 स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल का 10वीं कक्षा का छात्र है। उसकी इस उपलब्धि पर नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित स्कूल के अध्यापकों व छात्रों ने विजेता छात्र को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि यह छात्र निकट भविष्य में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल में हरियाणा व फरीदाबाद जिले का नाम रोशन करेगा।