जरूरतमंद लोग रैनबसेरों का इस्तेमाल करें : डा. यश गर्ग

0
923

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 मार्च। निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने शहरवासियों, समाज सेवियों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जिसे ठहरने व खाने की समस्या हो तो उन्हें अपने नजदीक के रैन बसैरे में पहुंचाने में मदद करें। उन्होंने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद चैक पर पुल के नीचेे, रेडक्रास भवन सेक्टर 12, नषा मुक्ति केन्द्र सेक्टर 14, बाटा फलाई ओवर के नीचे, नई जनता कालोनी, बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने पुल के नीचे, नारी निकेतन बौद्ध विहार पार्क, एन.आई.टी. स्थित दशहरा ग्राउंड बस स्टैंड, डबुआ सब्जी मंडी के नजदीक निगम के टयूबवैल नं. 1 में बने हुए रैन बसैरे तक पहुंचायें जहां पर ऐसे लोगों को ठहराने व खाने की व्यवस्था की गई है। निगम क्षेत्र में आने वाले सभी रैन बसेरों की देख-रेख व उनमें ठहरने वाले लोगों के लिए रेडक्रास संस्था की सहायता से खाने-पीने का इन्तजाम करने के लिए श्री मदनलाल शर्मा (9599780854), श्री दीपक किंगर (7988122866), श्री ओमबीर सिंह (9811921735 )व श्री रवि शर्मा (9811407124) कार्यकारी अभियन्ताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।