गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामयी पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा : उपायुक्त यशपाल

0
855

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 जनवरी हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल मुख्यातिथि के रूप में 26 जनवरी को सेक्टर-12 स्थित परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रातः 9.58 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। इससे पहले मुख्यातिथि युद्ध स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित करेंगे तथा शहीदों को नमन करेंगे।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामयी पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सूर्य नमस्कार आकर्षण का केंद्र रहेंगे। विभिन्न विभागों की ओर से विकासात्मक योजनाओं पर भव्य झांकियां निकाली जाएंगी तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय व सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।