देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन

0
1867
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरेंन्द्र राणा जी केे साथ महाराणा प्रताप भवन पलवल में महाराणा प्रताप जी की याद में माननीय अश्वनी त्रिखा, अतुल त्रिखा, गीत त्रिखा, युधिस्टर भारद्वाज, संजय चौधरी व ललित शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाराणा प्रताप सिंह उदयपुर, मेवाड में सिसोदिया राजपूत राजवंश के राजा थे। उनका नाम इतिहास में वीरता और दृढ प्रण के लिये अमर है। उन्होंने कई सालों तक मुगल सम्राट अकबर के साथ संघर्ष किया। महाराणा प्रताप ने मुगलों को कईं बार युद्ध में भी हराया। उनकी जीवन गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है जिससे युवाओं को हमेशा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी।