मैक कान्वेंट स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रर्दशनी

0
777

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनएच-3 स्थित मैक कान्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन बहुत उत्साह के साथ किया गया जिसमें सभी कक्षा के बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और तरह तरह के मॉडल बनाकर अपनी वैज्ञानिक सोच और कला का प्रर्दशन किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक महिन्दर तनेजा व प्रधानाचार्य श्रीमति रीटा तनेजा भी उपस्थित थे। प्रर्दशनी में बच्चों ने जिन्दगी में क्या जरूरी है और किस समस्या का क्या समाधान हो सकता है,इसी पर आधारित मॉडल बनाए गए जैसे कि वर्षा जलसंचयन प्रणाली,ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया,स्मार्ट सिटी,हाईड्रोलिक ब्रिज,भूकंप आने पर किए जाने वाले उपाए,ड्रिप इरीगेशन,एनर्जी कन्र्जरवेशन,हाईड्रोलिक बांध,न्यूक्लियर पॉवर,वेस्ट वाटर मैनेजमेंट,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि। भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने इस प्रर्दशनी का लुत्फ उठाया। इस मौके पर स्कूल के निदेशक महिन्दर तनेजा व प्रधानाचार्य श्रीमति रीटा तनेजा ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की खूब प्रशंसा की। महिन्दर तनेजा ने कहा कि सभी मॉडल संदेश देने के साथ साथ लोगों को जागरूक भी कर रहे। श्रीमति रीटा तनेजा ने कहा कि मुझे अपने स्कूल के इन बच्चों पर गर्व है जिन्होनें इतनी छोटी सी उम्र में अपने अंदर की प्रतिभा को उजागर कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होनें कहा कि हमारे स्कूल के यह बच्चे प्रतिभा के धनी है क्योकि इन्होने ऐसे मॉडल बनाए है जिनका हमारी दिनचर्या और जीवन से बहुत कुछ लेना देना है।