Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 अप्रैल। निगम क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को खाना वितरण करने का शुरू किया गया अभियान आज भी जारी रहा। निगम की 7 टीमें अन्य दिनों की तरह आज मंगलवार को भी पूरे जी-जान से जुटी रही और निगम कर्मचारियों की इन 7 टीमों ने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों और सामाजिक कार्यकताओं के सहयोग से निगम क्षेत्र में हजारों जरूरतमंद गरीब लोगों को दोपहर का खाना वितरित किया। उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में खाना उपलब्ध करवाने से लेकर खाना वितरण के कार्य में जैन स्थानक सेक्टर-7 व सेक्टर 15, एन.जी. ओ. एक संघर्ष, गुरूग्राम की एक कम्पनी इंडस टावर लिमिटेड, एस्कार्टस लिमिटेड, गुरूद्वारा सैनिक कालोनी, गुरूद्वारा श्री गुरू गंथ साहब कल्याण सिंह चैक, गुरूद्वारा जवाहर कालोनी, गुरूद्वारा सिंह सभा मार्किट नंबर 1, गुरूद्वारा भक्त जोधा राम सिंह, एन.एच. 2, सैनिक कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन, सेल्फलेस सर्विस ग्रुप अशोका एनकलेव, फ्रन्टियर कालोनी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन, हनुमान मन्दिर गांव कैली, पैरामाउंट पोलीमीर झाड़सैंतली, यंग फेस इंडिया, के इलावा अनेकों सामाजिक कार्यकता व संस्थायें सहयोग दे रहे हैं।