यूथ रेड क्रॉस इकाई ने श्रमदान अभियान की शुरूआत की

0
1031
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 फरवरी राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस इकाई ने प्राचार्या डॉ सुनिधि के निर्देशन में  श्रमदान अभियान का आगाज़ किया । यूथ रेड क्रॉस इकाई के काउंसलर डॉ राकेश पाठक ने बताया कि विगत 19 फरवरी से स्वयं सेवक छात्र एवं छात्राए श्रमदान अभियान में अपना योगदान दे रहे हैं। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के कैंपस को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा मौजूद विद्यार्थियों को गीले और सूखे कचरे का अलग अलग निस्तारण करने के लिए जागरूक किया। महाविद्यालय कैंपस की सफाई के साथ साथ सभी स्वयं सेवक एक लॉन को भी विकसित कर रहे हैं जिसमें अनेक प्रकार के पौधे लगाने का कार्य प्राचार्या डॉ सुनिधि के निर्देशन में किया जा रहा है। डॉ राकेश पाठक, मिस अमृताश्री, तथा मिस वंदना की मौजूदगी में ये श्रमदान अभियान फरवरी माह के अंत तक जारी रहेगा। आज के अभियान में विमलेश राज, रमन, राहुल वर्मा, शुभम ठाकुर, पिंकी, पूजा, नर्वदा, रूपम, ज्योति, दुष्यंत पाराशर, आर्यन शर्मा, रमाकांत, संदीप तंवर, सहित अनेक स्वयं सेवक मौजूद रहे।