फरीदाबाद पुलिस के 7 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त,पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

0
139

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार आज फरीदाबाद पुलिस परिवार के 7 सदस्यों का सेवाकाल पूर्ण होने उपरांत विदाई समारोह का आयोजन पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21C में किया गया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत्ति पाने वाले सदस्यों के परिजन भी उपस्थित रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में फरीदाबाद पुलिस विभाग के सेवानिवृत्ति पाने वाले उपनिरीक्षक दिलावर सिंह, हरिपाल, इलियास, तेजवीर सिंह व नरेंद्र कुमार तथा हवलदार देवी सिंह व बृजलाल की सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई। उप निरीक्षक हरिपाल व तेजवीर सिंह ने 34 वर्ष, उप निरीक्षक इलियास व नरेंद्र कुमार ने 32, उपनिरीक्षक दिलावर सिंह ने 29, हवलदार देवी सिंह ने 20 तथा हवलदार बृजलाल ने 16 वर्ष पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी और विभिन्न पदों पर कार्यरत रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया। पुलिस आयुक्त ने सेवानिवृत्ति पाने वाले सभी सदस्यों को फूल माला व भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।