Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस अधिकारियों के समझाने के बावजूद रास्ता जाम व कोविड-19 का उल्लंघन करने और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 व भारतीय दंड संहिता की धारा 109,114,147,149,186,188,269,283,341 व 506 तहत मुकदमा दर्ज करके 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें आज अदालत में पेश किया गया और वहां से जेल भेज दिया गया है।
इसके अलावा वीडियोग्राफी में दिखाई दे रहे रास्ते को जाम करने वाले 100 से अधिक आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त डॉ अंशु सिंगला ने कहा कि गांव की मुनादी करवा दी गई है और माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालना हर हाल में करवाई जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा जितने पुलिस बल की आवश्यकता होगी उन्हें तुरंत उपलब्ध करवा दी जाएगी इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हुए प्रशासन के आदेशों का पालन करें तथा जल्द से जल्द अपने मकान खाली कर दें ताकि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।