Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 जुलाई। आज हम बात कर रहे हैं एक आरोपी के बारे में जिसको क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने यह हथियार हवाबाजी एवं रोब जमाने के लिए खरीदा था। आरोपी इस बात से अनभिज्ञ था कि वह पकड़ा जाएगा उसे शायद यह नहीं पता था की कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं जो जल्द ही अपराधियों तक पहुंचा जाते हैं
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने यह हथियार शेरगढ़ जिला मथुरा यूपी से ₹4000 में खरीदा था।
पुलिस ने पंकज नाम के आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के तहत थाना सारण में मुकदमा नंबर 215 दर्ज किया गया है।
डीसीपी अपराध श्री मकसूद अहमद ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पंकज पुत्र देवीलाल जिला पलवल का रहने वाला है जोकि फिलहाल पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद में रह रहा है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को प्याली चौक सारण एरिया से सूचना के आधार पर घेराबंदी कर देसी पिस्तौल सहित दबोचा है। मौके पर आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है
आरोपी पंकज का पूर्व में भी अपराधी रिकॉर्ड रहा है वह एक अच्छी छवि का इंसान नहीं है। आरोपी के खिलाफ पहले भी पलवल में जान से मारने की कोशिश करने के तहत एक मुकदमा दर्ज है।
आरोपी किठवाडी से अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर पलवल i20 गाड़ी में आ रहा था किठवाडी चौक पहुंचने पर आरोपी की गाड़ी की टक्कर ट्रैक्टर के साथ हो गई थी जिस पर आरोपी ने बीच सड़क पर हथियार से फायर किया था।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना कैंप पलवल में मुकदमा दर्ज है, मुकदमा में आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, इस मुकदमे में आरोपी जमानत पर आया हुआ है।
आरोपी अपने परिवार सहित पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद में रहता है आरोपी के पिताजी ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं आरोपी के भाई की मिठाई की दुकान है।