Faridabad NCR
फ्रैन्ड़स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन ने मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15अगस्त। फ्रैन्ड़स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन(रजि.) मार्किट नम्बर-5 के प्रागंण में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महासचिव मुकेश मल्होत्रा व कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक अधिकारी के.एल साहनी भी मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर सभी ने देश के लिए जान गंवाने वाले शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्वांलजि दी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल ने अपने संदेश में कहा कि कहा कि फ्रैन्ड़स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन समाज और देश के प्रति पूरी तरह समर्पित है। हमें देश के प्रति जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी उसे पूरे दिल से निभाएगें। उन्होनें कहा कि आज चीन और पाकिस्तान के साथ देश के हालात बहुत खराब है और हमारे वालेटियरर्स में इतना जोश है कि सरकार हमें जब भी आदेश करेगी हम बार्डर पर जाकर दुश्मन से लोहा लेगें। इस अवसर पर महासचिव मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्तों को याद करने का दिन है। इस दिन हमें देश पर मर मिटने वाले शहीदों को नमन कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक अधिकारी केएल साहनी ने कहा कि आज के दिन हर व्यक्ति को यह प्रण करना चाहिए कि जिएं तो देश के लिए और मरे तो देश के लिए। संस्था के प्रधान दौलतराम चडड ने विदेश में होने के कारण अपनी शुभकामनाएं संस्था के पदाधिकारियों और संस्था के सदस्यों को दी। इस अवसर पर सभी ने पौधे भी लगाए। इस मौके पर बंसीलाल कुकरेजा,नवजीवन गौसांई,गुरचरण गांधी,सीताराम वर्मा,जेएम कोहली,संदीप गेरा राजेश गौसांई,प्रदीप मल्होत्रा,शिव साहनी,अनिल साहनी,अशोक चोपड़ा,राकेश मेहरा,सुरेन्द्र कौल,सुरेन्द्र जयसवाल,भारतभूषण,अनिल आनन्द आशीष कुमार,बिल्लू,सतीश साहनी,आकाश वर्मा,सतप्रकाश,महेश बजाज व सुनील महाजन मौजूद थे।