Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 अगस्त देश के ७४वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में समारोहों का सिलसिला जारी रहाl लेकिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष यह त्यौहार अधिक धूमधाम से नहीं मनाया जा सका जिसका कारण रहा कोरोनाl कोरोना के प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंस और मास्क की बाध्यता के बावजूद किसी भी समारोह में ज्यादा भीड़भाड़ नहीं इकट्ठी की गई l फरीदाबाद के सेक्टर 7डी स्थित नालंदा स्कूल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम पारंपरिक तरीके से मनाया गया l कोरोना के चलते संस्था के कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा अध्यापक वर्ग ने भी कार्यक्रम में भाग लियाl संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टी से विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अनुमति नहीं दी गई थीl उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी ने मॉस्क पहना हुआ था और सोशल डिस्टेंस का पूरा पूरा ध्यान रखा हुआ था l
कार्यक्रम के दौरान जहाँ तिरंगा फहराया गया वहीँ सभी ने एक स्वर से राष्ट्रगान गाने की परंपरा का निर्वाह कियाl इस अवसर पर अध्यक्ष वीके शर्मा किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके इसलिए उपाध्यक्ष सुरेश गौतम ने परंपरा का निर्वाह करते हुए अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के साथ तिरंगा फहरायाl इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि पिछले ४४ वर्षों से ब्राह्मण सभा सेक्टर 7 फरीदाबाद चालित नालंदा विद्यालय ने गरीब तबके को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया हुआ है l उन्होंने बताया कि इन कठिन परिस्तिथियों में भी शिक्षक वर्ग ने संस्था के साथ पूरा सहयोग करते हुए ऑनलाइन कक्षाओं को लगातार जारी रखा है l उन्होंने कुछ उदहारण देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि वंचित वर्ग के बच्चे ऊँचाइयाँ नहीं छू सकतेl आवश्यकता है इच्छाशक्ति और शिक्षा के प्रति लगन की l
इस अवसर पर ब्राह्मण सभा सेक्टर 7 फरीदाबाद की कार्यकारिणी के जिन सदस्यों ने भाग लिया वो हैं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा के अलावा उपाध्यक्ष एस के दीक्षित, संयुक्त सचिव सुशील कौशिक, कोषाध्यक्ष सुभाष पराशर, विशेष आमंत्रित मदनलाल बर्मी, प्रबंधक सेक्टर 7 शाखा पी के शारदा, आर पी कौशिक प्रबंधक सेक्टर 8 शाखा, मिडिया प्रभारी संजय चतुर्वेदी और मुख्याध्यापिका ब्रिजेश सिंहl कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया l