Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच डी.एल.एफ. ने सूत्रों की सहायता से आरोपी अंकित, आदित्य और राहुल को सी.पी.एल. (कॅरीबीयन प्रीमियर लीग) में जमाइका v/s नाईट राइडर्स टीम के बीच चल रहे टी-20 मैच पर सट्टा खिलाने के जुर्म में दिनांक 08 सितम्बर 2020 को समय करीब रात्रि 11:30 बजे गिरफ्तार किया।
आरोपी अंकित पुत्र सुरेश तिलपत फरीदाबाद ,अदित्य पुत्र रमेश निवासी अगबान पुर फरीदाबाद और राहुल पुत्र सत्या निवासी लाल कुआँ दिल्ली के रहने वाले है।
क्राइम ब्रांच डी.एल.एफ. ने आरोपियों से 7 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप व चार्जर, 1 एल.इ.डी. टीवी, 1 प्रिंटर, 1 डोंगल, 2 पेन, एक कार्ड बोर्ड और 12,500 रुपए नगद बरामद करके पुलिस हिरासत में लिया। आरोपीयो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।