Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने निकिता की हत्या के विरोध में आज ये मांग उठाई और निकिता को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मानवता शर्मशार हुई है। एक हत्यारा सरेआम दिन दहाडे गोली मारकर हत्या कर जाता है। बडे दुख की बात है हमे सभी को सचेत होना चाहिए ताकि इस तरह के कुकृत्य ना हो और प्रशासन से मांग इन्हे कड़ी सजा मिले और फांसी हो। इस अवसर पर पं संजय शर्मा, पं सूरज प्रकाश, पं मनोज, पं फूल सिंह, पं नवीन, श्री सम्पतराम, श्री धर्मपाल पूर्व पार्षद सहित अन्य उपस्थित रहे।