Faridabad NCR
इंदिरा गांधी की जयंती पर आफताब अहमद ने की नशा मुक्त समाज कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 21 नवंबर से वो नूह के सत्पुतियका हुसैनपुर गांव से नशा मुक्त समाज कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं जिसका मकसद युवा वर्ग को जागरूक करना है। हर गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे, सभी सामाजिक लोगों, बुद्धिजीवी वर्ग, युवाओं, शिक्षकों, डाक्टरों, मौजीज लोगों, प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। राजनीति से हटकर अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने का काम करेंगे, क्योंकि नशा ना केवल इस इलाके में बल्कि देश के ज्यादातर हिस्सों में तेजी से फैलता जा रहा है, उसे रोकने को कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने दो दिन पहले चंडीगढ़ में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की निदेशक डॉ वीना सिंह से मुलाकात की थी, उन्होंने हर संभव सहयोग की बात कही है। मेवात जिले के एसपी नरेंद्र बिजारनिया आईपीएस, हसन खान मेडिकल कॉलेज की निदेशक डॉ संगीता ने भी हर सहयोग का आश्वाशन दिया।